SRH vs CSK, IPL 2020 : Rayudu, DJ Bravo comeback will boost Chennai Says CM Deepak|वनइंडिया हिंदी

2020-10-02 11

The grand old men of the IPL have the onerous task of proving the critics wrong yet again. Chennai Super Kings have been dented by withdrawals and injuries but they will have to make do with what they have and come up with a rearguard against the charged up Sunrisers Hyderabad when the two teams clash in Dubai on Friday. CSK have lost their last two matches after a bright start to the campaign against defending champions Mumbai. Lacklustre batting performances against Delhi and Rajasthan means Dhoni’s men are at the bottom of the points table.

आईपीएल के 13वें सीजन के 14वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें भिड़ेंगी. बल्लेबाजों की नाकामी के कारण पिछले मैचों में अपेक्षित परिणाम हासिल नहीं कर पाने वाली चेन्नई टीम अंबति रायडू और ड्वेन ब्रावो के फिट होने से मजबूती के साथ मैदान पर उतरेगी. दुबई में यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच को लेकर केरल के पूर्व क्रिकेटर सीएम दीपक ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि रायडू के आने की वजह से चेन्नई को मजबूती मिलेगी. जबकि राशिद खान का फॉर्म में लौटना हैदराबाद के लिए बढ़िया खबर है.
#SRHvsCSK #IPL2020 #AmbatiRayudu